Get App

Education Loan: ये सरकारी और प्राइवेट बैंक दे रहे सबसे सस्ता एजुकेशन लोन, चेक करें पूरी लिस्ट

Education Loan: विदेश में पढ़ाई महंगी है, लेकिन एजुकेशन लोन छात्रों को राहत दे सकता है। जानिए कौन-से सरकारी और प्राइवेट बैंक सबसे सस्ता एजुकेशन लोन दे रहे हैं।

Edited By: Suneel Kumar
अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 16:09
Education Loan: ये सरकारी और प्राइवेट बैंक दे रहे सबसे सस्ता एजुकेशन लोन, चेक करें पूरी लिस्ट

Union Bank of India
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एजुकेशन लोन 8.25% से शुरू होता है, जो फिलहाल सबसे कम दर है। 50 लाख रुपये के 15 साल के लोन पर EMI लगभग 48,507 रुपये होगी। यह विकल्प छात्रों के लिए किफायती और लंबी अवधि के लिए सुविधाजनक है।

Punjab National Bank (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक का एजुकेशन लोन 8.35% से उपलब्ध है। 50 लाख रुपये के 15 साल के लोन पर EMI लगभग 48,798 रुपये होगी। बैंक विशेष कोर्स और टॉप-रैंकिंग संस्थानों के लिए आकर्षक योजनाएं भी देता है।

State Bank of India (SBI)
एसबीआई की ब्याज दरें 8.65% से शुरू होती हैं। 50 लाख रुपये के 15 साल के लोन पर EMI करीब 49,678 रुपये आएगी। यह विकल्प छात्रों को ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों के लिए कवर देता करता है।

Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा का एजुकेशन लोन 8.70% से शुरू होता है। 50 लाख रुपये के 15 साल के लोन पर EMI लगभग 49,825 रुपये है। बैंक छात्रों को व्यापक कवर और आसान रीपेमेंट टर्म्स ऑफर करता है।

IDBI Bank
IDBI बैंक का एजुकेशन लोन 9.30% की दर से उपलब्ध है। 50 लाख रुपये के 15 साल के लोन पर EMI करीब 51,610 रुपये होगी। यह विकल्प लंबी अवधि के लिए सुविधाजनक और व्यापक खर्चों को कवर करने वाला है।

Central Bank of India
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरें 9.45% से शुरू होती हैं। 50 लाख रुपये के 15 साल के लोन पर EMI लगभग 52,060 रुपये आएगी। बैंक छात्रों को ट्यूशन, रहने और अन्य शैक्षिक खर्चों में मदद करता है।

Canara Bank
केनरा बैंक का एजुकेशन लोन 9.5% से शुरू होता है। 50 लाख रुपये के 15 साल के लोन पर EMI लगभग 52,211 रुपये होगी। बैंक छात्रों के लिए ट्यूशन फीस के साथ अन्य जरूरी खर्चों को भी कवर करता है।

IDFC First Bank
IDFC फर्स्ट बैंक भी एजुकेशन लोन 9.5% की दर से लोन देता है। 50 लाख रुपये के 15 साल के लोन पर EMI करीब 52,211 रुपये होगी। बैंक लंबी अवधि के लिए सुविधाजनक रीपेमेंट ऑप्शन और विशेष योजनाएं देता है।

ICICI Bank
ICICI बैंक का एजुकेशन लोन 10.25% से शुरू होता है। 50 लाख रुपये के 15 साल के लोन पर EMI लगभग 54,498 रुपये है।

लोन चुनने के टिप्स
एजुकेशन लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस, लोन टेन्योर और रीपेमेंट टर्म्स पर ध्यान दें। टॉप रैंकिंग संस्थानों और विशेष कोर्स के लिए प्रेफरेंशियल रेट्स की जांच करें। सही लोन चुनना आपके खर्च और वित्तीय बोझ को कम कर सकता है।

Suneel Kumar

मनीकंट्रोल में चीफ सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे सुनील कुमार 2017 से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हैं। इन्हें बिजनेस से जुड़ी चीजें लिखना और पढ़ना पसंद है। साथ ही, इन्हें साइंस, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट में भी दिलचस्पी है। सुनील ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। इनसे Suneel.Kumar@nw18.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Tags: #loan

First Published: Sep 03, 2025 4:09 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें