Get App

PM Kisan 20th Installment: आने वाली है 20वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी से PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त का ऐलान कर सकते हैं। इसके तहत लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में ₹2,000 की रकम सीधे आएगी। जानिए किन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Curated By: Suneel Kumar
अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 15:52
PM Kisan 20th Installment: आने वाली है 20वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

क्या है PM-KISAN योजना?
यह केंद्र सरकार की स्कीम है जिसमें पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 तीन किस्तों में दिए जाते हैं। यह पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधा खाते में आता है। अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसान इसमें रजिस्टर्ड हैं।

20वीं किस्त कब आ सकती है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री 18 जुलाई को मोतिहारी में इसकी घोषणा कर सकते हैं। किसानों को ₹2,000 की किस्त मिलने की उम्मीद है। यह स्कीम की 20वीं किस्त होगी।

किसे मिलेगा पैसा?
वही किसान भुगतान के हकदार होंगे जिनका e-KYC पूरा है और बैंक अकाउंट आधार से लिंक है। रजिस्ट्रेशन के बाद भी अगर दस्तावेज अधूरे हैं, तो पैसा नहीं आएगा।

e-KYC क्यों है जरूरी?
सरकार ने गड़बड़ी रोकने के लिए e-KYC अनिवार्य किया है। किसान इसे ऑनलाइन या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर पूरा कर सकते हैं। इसके बिना किस्त अटक सकती है।

बैंक डिटेल अपडेट है या नहीं?
कई बार आधार और बैंक अकाउंट में नाम मेल नहीं खाते या डिटेल अधूरी रहती है। ऐसे मामलों में फंड ट्रांसफर फेल हो सकता है, इसलिए जानकारी जांच लें।

जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
e-KYC और बैंक लिंकिंग के लिए आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ (जैसे बिजली बिल) और बैंक पासबुक की कॉपी जरूरी है। इन्हें लेकर बैंक या CSC सेंटर जाएं।

कितने किसानों को मिलेगा फायदा?
11 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस स्कीम से फायदा मिला है। यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम्स में से एक मानी जाती है।

योजना से जुड़े काम अब भी पेंडिंग हैं?
अगर अब तक आपने दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं, तो अभी भी मौका है। जुलाई 18 से पहले e-KYC और बैंक अकाउंट लिंकिंग करवा लें, ताकि पैसा समय पर मिल सके। (सभी फोटो: Canva)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें