बड़ा बदलाव आने वाला है!
1 अगस्त 2025 से आपके UPI इस्तेमाल करने के तरीके में कई अहम बदलाव होंगे। जानिए क्या-क्या होगा नया।
अब बैलेंस चेक की लिमिट
अब आप दिन में सिर्फ 50 बार ही अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकेंगे। पहले यह लिमिट नहीं थी।
ऑटोपे का नया टाइमटेबल
EMI, सब्सक्रिप्शन या बिजली-पानी के बिल अब तय समय पर कटेंगे। दिनभर कभी भी नहीं।
ट्रांजैक्शन होगा और तेज
फिक्स टाइम स्लॉट से UPI सिस्टम पर लोड कम होगा। इससे पेमेंट फेल होने की संभावना घटेगी।
बैंक और ऐप्स पर भी असर
सभी बैंक और पेमेंट ऐप्स को नए API नियमों का पालन करना होगा, जिससे अनुभव और बेहतर होगा।
NPCI की बड़ी पहल
UPI को और भरोसेमंद और सुचारू बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ये बदलाव किए हैं।
भारत बना ग्लोबल लीडर
IMF की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 85 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजैक्शन अब UPI के जरिए हो रहे हैं — और यह पूरी दुनिया में 60 प्रतिशत तक हिस्सेदारी रखता है।
आपकी जेब पर असर
अब पेमेंट ट्रैकिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट पहले से ज्यादा सही टाइम पर होंगे। लेकिन लिमिट्स का ध्यान रखना जरूरी होगा।