उम्मीद के मुताबिक, अगर इकोनॉमिक स्थितियों में सकारात्मक बदलाव होते हैं तो निफ्टी में अगली दिवाली तक 20,000 का स्तर दिखना नामुमकिन नहीं है। हालांकि जियो पॉलिटिकल स्थिति में किसी अप्रत्याशित बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगर इसमें कोई बड़ी गड़बड़ होती है तो पूरा खेल बिगड़ सकता है। ये बातें राइट रिसर्च की सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। बतातें चलें कि सोनम श्रीवास्तव राइट रिसर्च की फाउंडर हैं और इनको इक्विटी रिसर्च और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट का 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।
