पिछले तार दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 10 बजे सुबह के आसपास सेंसेक्स 1028.6 अंक यानी 1.80 फीसदी की तेजी के साथ 58,263.93 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 279.95 अंक यानी 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 17,294.30 के स्तर पर दिख रहा है।