Get App

अब UPI से नहीं मांग सकेंगे पैसे, डाक विभाग ने जोड़ा OTP फीचर

आज यानी 1 अक्टूबर, 2025 से बैंकिंग और डाक सेवाओं में महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं। भारतीय डाक अब स्पीड पोस्ट के साथ नई सुविधाएं पेश करेगा, जिसमें OTP आधारित सेवा प्रदान की जाएगी। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक और यस बैंक समेत अन्य बैंकों ने सेवाओं और उनके शुल्कों में परिवर्तन किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 2:26 PM
अब UPI से नहीं मांग सकेंगे पैसे, डाक विभाग ने जोड़ा OTP फीचर
अब UPI से पैसे मांगना नहीं होगा संभव, डाक विभाग ने जोड़ा OTP फीचर

आज यानी 1 अक्टूबर, 2025 से बैंकिंग और डाक सेवाओं में महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं। भारतीय डाक अब स्पीड पोस्ट के साथ नई सुविधाएं पेश करेगा, जिसमें वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित सेवा प्रदान की जाएगी। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक और यस बैंक समेत अन्य बैंकों ने सेवाओं और उनके शुल्कों में परिवर्तन किया है।

  • अतिरिक्त शुल्क के साथ मिलेगी सुरक्षित डाक सेवा
  • डाक विभाग की रजिस्टर्ड डाक सेवा की सुविधा एक अक्टूबर से नहीं मिलेगी। इसके स्थान पर अब सिर्फ स्पीड पोस्ट सेवा ही उपलब्ध होगी। स्पीड पोस्ट करते वक्त ग्राहक को संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर देना होगा। उस नंबर पर ओटीपी सत्यापन के बाद ही सामान या पत्र संबंधित व्यक्ति को सौंपा जाएगा। इस सेवा के लिए स्पीड पोस्ट करते वक्त आपको पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

  • PNB की सेवाएं हुई महंगी
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें