आज यानी 1 अक्टूबर, 2025 से बैंकिंग और डाक सेवाओं में महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं। भारतीय डाक अब स्पीड पोस्ट के साथ नई सुविधाएं पेश करेगा, जिसमें वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित सेवा प्रदान की जाएगी। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक और यस बैंक समेत अन्य बैंकों ने सेवाओं और उनके शुल्कों में परिवर्तन किया है।