YES Bank Q2 preview-यस बैंक (YES Bank) अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाला है । इस प्राइवेट बैंक के नतीजों को लेकर मार्केट एनालिस्ट के विचार मिलेजुले हैं। एनालिस्टों की आम राय है कि 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई में 25-30 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी। हालांकि बैंक के मुनाफे को लेकर एनालिस्ट की राय बटी हुई है।