Bajaj Finance के शेयर बुधवार को 11:40 बजे 1,003.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 1.76 प्रतिशत ज्यादा है। आज Bajaj Finance का शेयर दिन के सबसे ज्यादा 1,004.90 रुपये और दिन के सबसे कम 981.30 रुपये पर पहुंचा। Bajaj Finance, निफ्टी 50 इंडेक्स का एक हिस्सा है।
