CarTrade Tech Limited (CARTRADE) ने 10 सितंबर, 2025 को घोषणा की कि सरकार द्वारा यात्री वाहनों, दोपहिया वाहनों और यूज्ड वाहनों पर GST में हाल ही में की गई कटौती से कीमतें कम होने, उपभोक्ताओं की धारणा में सुधार होने और नए और यूज्ड दोनों कैटेगरी में लेनदेन की मात्रा में तेजी आने की उम्मीद है। GST में कटौती के बाद कंपनी के कंज्यूमर प्लेटफॉर्म, CarWale और BikeWale पर कंज्यूमर ट्रैफिक में 25 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है।