JTL Industries के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मेसर्स नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड के साथ संयुक्त बोली समझौते में प्रवेश करने की मंजूरी दी और 11 सितंबर, 2025 को कारोबारी घंटे बंद होने से प्रभावी, अपने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO), श्री अतुल गर्ग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। श्री नवीन कुमार लरोइया को नया CFO नियुक्त किया गया है, जो उसी समय से प्रभावी है।