BEL, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक नवरत्न PSU है, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 2.74 अरब अमेरिकी डॉलर (₹23,024 करोड़) की वार्षिक बिक्री के साथ भारत के रक्षा और रणनीतिक इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है। BEL एक मल्टी-प्रोडक्ट, मल्टी-टेक्नोलॉजी और मल्टी-यूनिट एंटरप्राइज है जिसके पोर्टफोलियो में 600 से अधिक प्रोडक्ट्स और सिस्टम शामिल हैं, जिनमें राडार और फायर कंट्रोल सिस्टम, वेपन सिस्टम, कम्युनिकेशन और नेटवर्क-सेंट्रिक सिस्टम, नौसेना सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और एवियोनिक्स, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स, एंटी-सबमरीन वारफेयर सिस्टम, टैंक इलेक्ट्रॉनिक्स और गन अपग्रेड, होमलैंड सिक्योरिटी, सिविलियन प्रोडक्ट्स और स्ट्रैटेजिक कंपोनेंट्स शामिल हैं।