Get App

Sky Gold ने सिद्धार्थ सिपानी को CFO नियुक्त किया, मंगेश चौहान बने रहेंगे MD

Sky Gold ने मंगेश रमेश चौहान के 27 सितंबर, 2025 से CFO पद से इस्तीफे की घोषणा की। बोर्ड ने 27 सितंबर, 2025 को हुई अपनी मीटिंग के दौरान इन बदलावों को मंजूरी दी। सिद्धार्थ सिपानी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी हैं

alpha deskअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 4:40 PM
Sky Gold ने सिद्धार्थ सिपानी को CFO नियुक्त किया, मंगेश चौहान बने रहेंगे MD

Sky Gold And Diamonds Ltd ने श्री सिद्धार्थ सिपानी को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त करने और मंगेश रमेश चौहान के 27 सितंबर, 2025 से CFO पद से इस्तीफे की घोषणा की। चौहान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में बने रहेंगे।

 

श्री सिपानी की नियुक्ति कंपनी की नामांकन और पारिश्रमिक समिति और ऑडिट समिति की सिफारिशों पर आधारित है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें