State Bank of India के शेयर गुरुवार के कारोबार में पॉजिटिव बने हुए थे। शेयर का भाव फिलहाल 823.75 रुपये प्रति शेयर है, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 0.68 प्रतिशत ज्यादा है। शेयर का भाव दिन के सबसे ज्यादा 825.70 रुपये और दिन के सबसे कम 819.00 रुपये पर पहुंच गया।