Get App

UTI AMC का बड़ा ऐलान, सीएमडी जनवरी 2026 में छोड़ देंगे पद

बोर्ड ने श्री रहमान की सेवा के लिए फिर से सराहना की।।

alpha deskअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 7:32 AM
UTI AMC का बड़ा ऐलान, सीएमडी जनवरी 2026 में छोड़ देंगे पद

UTI AMC ने CEO के बदलाव की घोषणा की: इम्तियाज़ुर रहमान 2026 में पद छोड़ेंगे, वेत्रि सुब्रमण्यम को उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया।

 

UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI AMC) ने बताया कि श्री इम्तियाज़ुर रहमान 31 जनवरी, 2026 से मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का पद छोड़ देंगे। यह श्री रहमान के कंपनी के उत्तराधिकार योजना के अनुसार, पहले बदलाव करने के बारे में बताने के बाद हुआ है। डायरेक्टर्स बोर्ड ने 3 सितंबर, 2025 को हुई मीटिंग में उनके फैसले को मान लिया।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें