Canara Bank Q1: 30 जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही में केनरा बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 27.7 फीसदी बढ़कर 8665.7 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 8,489.6 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान लगाया गया था। तिमाही दर तिमाही आधार पर केनरा बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.07 फीसदी के मुकाबले 3.05 फीसदी पर रही है
अपडेटेड Jul 24, 2023 पर 02:15