भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की टीम बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में टॉस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में पहले टेस्ट मैच में टॉस के दौरान पूर्व कोच और कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट का खास अंदाज में परिचय करवाते हैं।
बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन पर आरोप लगाया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच में खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने की घटना को सही ढंग से नहीं संभाला और खेल भावना बनाए रखने में कमी दिखाई।
अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों के साथ प्रेजेंटर रवि शास्त्री और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट भी मैदान पर मौजूद थे। शास्त्री ने खिलाड़ियों का परिचय देने के बाद पाइक्रॉफ्ट को कहा, "दुबई से लौटकर, अब फिर से हॉट सीट पर, एंडी पाइक्रॉफ्ट।" बता दें एशिया कप 2025 में हैंडशेक विवाद के दौरान पाकिस्तान ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी। वहीं आईसीसी ने उसकी इस मांग को खारिज कर दिया था।
14 सितंबर को भारत के खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान से हाथ न मिलाने की घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटा दिया जाए। हालांकि, आईसीसी ने यह कहते हुए शिकायत को खारिज कर दिया कि आरोपों में कोई ठोस आधार नहीं है, क्योंकि पाइक्रॉफ्ट तो सिर्फ बीसीसीआई का संदेश पाकिस्तानी टीम तक पहुंचा रहे थे।
पाकिस्तान ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान यूएई के खिलाफ होने मैच से हटने की भी धमकी दे दिया था, लेकिन फिर कुछ देर बाद वह मैदान पर आ गए। पाकिस्तान और यूएई के मैच से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में बताया कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में हुई गलतफहमी को लेकर माफी मांग ली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एंडी पाइक्रॉफ्ट टीम के कप्तान सलमान आगा और कोच माइक हेसन से बातचीत करते दिखे। हालांकि, इस वीडियो में आवाज नहीं थी, इसलिए बातचीत का पता नहीं चल सका।