5G in India: टेक दिग्गज एपल ने भारत में अपने iPhone के लिए 5G सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा कि आईफोन यूजर्स जिनके पास जियो और एयरटेल के कनेक्शन हैं। कंपनी ने कल यानी 13 दिसंबर से यह सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने iPhones के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 16.2 को जारी कर दिया है। इससे सपोर्टेड स्मार्टफोन में 5G की कनेक्टिविटी मिलेगी। ऐसे में भारतीय यूजर्स 5G सपोर्ट वाले क्षेत्रों में तेज स्पीड वाले नेटवर्क का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि साल 2020 या उसके बाद लॉन्च किए गए आईफोन 5G का सपोर्ट करेंगे।