App Delisting: गूगल की ओर से प्ले स्टोर से कुछ भारतीय एप्स को डीलिस्ट कर दिया है। जिस पर अब सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई है। केंद्र सरकार का कहना है कि भारतीय ऐप्स को डीलिस्ट करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। वहीं टेक कंपनी गूगल और प्ले स्टोर से हटाए जाने वाले ऐप से जुड़े स्टार्टअप को अगले सप्ताह बैठक के लिए बुलाया गया है। जिसके बाद मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी।