Get App

Kia Seltos Facelift की टेस्टिंग के दौरान की फोटो हुई लीक, देखिए डिजाइन समेत अन्य खासियत

Kia Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल को जुलाई 2023 के आसपास भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, इस कार की टेस्टिंग के दौरान की कई तस्वीरें पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। ऐसे में इस कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी सामने आ चुकी है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 18, 2023 पर 8:47 PM
Kia Seltos Facelift की टेस्टिंग के दौरान की फोटो हुई लीक, देखिए डिजाइन समेत अन्य खासियत
दक्षिण कोरिया की कार कंपनी Kia की सेल्टोस (Seltos) भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है।

दक्षिण कोरिया की कार कंपनी Kia की सेल्टोस (Seltos) भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है। इस फीचर लोडेड मिड साइज SUV को कस्टमर्स बेहद पसंद कर रहे हैं। इसकी सफलता को देखते हुए अब कंपनी Kia Seltos का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने जा रही है। Kia Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल को जुलाई 2023 के आसपास भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, इस कार की टेस्टिंग के दौरान की कई तस्वीरें पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। ऐसे में इस कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी सामने आ चुकी है।

एक बार फिर अपकमिंग Kia Seltos Facelift की तस्वीर आंध्र प्रदेश में टेस्टिंग के दौरान लीक हो गई है। इस बार यह तस्वीर इतनी क्लियर है कि इसमें कार की पूरी डिजाइन का पता चल रहा है।

हो सकते हैं ये फीचर्स

बदलाव की बात करें तो Kia Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल में ग्राहकों को एक नया डिजाइन किया गया हेडलाइट सेटअप और इसके ऊपर एक मैट ब्लैक फिनिश स्ट्रिप के साथ सभी नए LED DRL मिलते हैं। इसमें पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल भी मिलता है। इसके अलावा, लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि सामने वाले बम्पर के नीचे एक छोटा बॉक्स लगा हुआ है, जो बताता है कि कार में ADAS टेक्नोलॉजी हो सकती है। इसका मतलब है कि इसमें सेफ्टी फीचर्स पर भी फोकस किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें