दक्षिण कोरिया की कार कंपनी Kia की सेल्टोस (Seltos) भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है। इस फीचर लोडेड मिड साइज SUV को कस्टमर्स बेहद पसंद कर रहे हैं। इसकी सफलता को देखते हुए अब कंपनी Kia Seltos का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने जा रही है। Kia Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल को जुलाई 2023 के आसपास भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, इस कार की टेस्टिंग के दौरान की कई तस्वीरें पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। ऐसे में इस कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी सामने आ चुकी है।