Kia India ने अपनी पहली और सबसे पॉपुलर कार Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा हटा दिया है। मिड साइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए कंपनी यह नया मॉडल लेकर आ रही है। नई Kia Seltos facelift के लिए बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी और इसके इस साल सितंबर तक उपलब्ध होने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि नई सेल्टोस को प्री-बुक करने के लिए इच्छुक लोगों को K-कोड प्राप्त करने के लिए मौजूदा सेल्टोस ओनर से संपर्क करना होगा, जिसके बाद ही बुकिंग की जा सकेगी।