Get App

नए साल में एथर का बड़ा धमाका, Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

Ather 450X launched : साल 2025 के शुरूआत के साथ ही एथर एनर्जी ने ग्राहकों के लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को कंपनी ने नए फीचर्स और बढे हुए ड्राइविंग रेंज के साथ उतारा है। नए 450X और 450 एपेक्स स्कूटर में अब तीन अलग-अलग मोड के साथ मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है। इसकी कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 2:27 PM
नए साल में एथर का बड़ा धमाका, Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

Ather 450X launched : साल 2025 के शुरूआत के साथ ही एथर एनर्जी ने ग्राहकों के लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। एथर एनर्जी ने अपनी सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450X का 2025 मॉडल लॉन्च किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने नए फीचर्स और बढे हुए ड्राइविंग रेंज के साथ उतारा है। बता दें कि लॉन्च होते ही कंपनी ने 2025 Ather 450X की बुकिंग को भी शुरू कर दी है।

Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च

एथर एनर्जी ने अपनी सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450X में कई बदलाव किए गए हैं और साथ ही इसकी कीमत में भी वृद्धि की गई है। 2.9kWh वेरिएंट की कीमत अब 1.47 लाख रुपये है, जबकि 3.7kWh वेरिएंट की कीमत 1.57 लाख रुपये रखी गई है। दोनों वेरिएंट की कीमत में क्रमशः 6,400 रुपये और 2,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं)। इन स्कूटरों को वैकल्पिक प्रो पैक के साथ भी खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत पहले वेरिएंट के लिए 17,000 रुपये और दूसरे वेरिएंट के लिए 20,000 रुपये है।

मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें