Get App

Auto sales in August 2024: Maruti Suzuki, Tata Motors की बिक्री में गिरावट, लेकिन Toyota, MG Motor और Kia ने जमकर बेची गाड़ियां

Auto sales in August: मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री चार फीसदी घटकर 1,81,782 यूनिट रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,89,082 गाड़ियों की बिक्री की थी। दूसरी ओर टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री अगस्त में आठ फीसदी घटकर 71,693 यूनिट रह गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2024 पर 7:28 PM
Auto sales in August 2024: Maruti Suzuki, Tata Motors की बिक्री में गिरावट, लेकिन Toyota, MG Motor और Kia ने जमकर बेची गाड़ियां
Auto sales in August: सितंबर 2024 की शुरुआत के साथ ही ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने पिछले महीने की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं।

Auto sales in August: सितंबर 2024 की शुरुआत के साथ ही ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने पिछले महीने की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं। इनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, MG मोटर, किया इंडिया, हुंडई और महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। अगस्त महीने में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। मारुति सुजुकी ने अगस्त में 4 फीसदी कम गाड़ियां बेची है। दूसरी ओर, टोयोटा, MG मोटर और किया इंडिया की बिक्री में उछाल देखने को मिला है।

Toyota Kirloskar Motor

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अगस्त में कुल थोक बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 30,879 यूनिट रही। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 22,910 गाड़ियां बेची थीं। इसमें घरेलू और निर्यात दोनों आंकड़े शामिल हैं। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (पुरानी गाड़ियों की सर्विस, बिक्री कारोबार) सबरी मनोहर ने कहा, “जैसे-जैसे हम त्योहारों के करीब पहुंच रहे हैं, हमारे प्रोडक्ट्स की मांग में उछाल आ रहा है और हम पहले से ही अपने सभी डीलर के पास उपभोक्ताओं की बढ़ती रुचि और बढ़ती हुई ग्राहक संख्या देख रहे हैं।”

Maruti Suzuki

सब समाचार

+ और भी पढ़ें