Auto sales in August: सितंबर 2024 की शुरुआत के साथ ही ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने पिछले महीने की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं। इनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, MG मोटर, किया इंडिया, हुंडई और महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। अगस्त महीने में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। मारुति सुजुकी ने अगस्त में 4 फीसदी कम गाड़ियां बेची है। दूसरी ओर, टोयोटा, MG मोटर और किया इंडिया की बिक्री में उछाल देखने को मिला है।