Automobile exports: मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में भारत से ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मुख्य रूप से पैसेंजर व्हीकल और टू-व्हीलर की शिपमेंट्स बढ़ने से कुल निर्यात बढ़ा है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। सियाम के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-सितंबर में भारत का व्हीकल एक्सपोर्ट 14 फीसदी बढ़कर 25,28,248 यूनिट रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 22,11,457 यूनिट था।