Bajaj Auto: बजाज ऑटो मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक घरेलू ई-रिक्शा मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी का इरादा तेजी से बढ़ते, लेकिन काफी हद तक असंगठित ई-रिक्शा मार्केट में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाना है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.63 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8996.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 2.51 लाख करोड़ रुपये है।