Get App

Diwali Stock Picks: ये दो स्टॉक्स दे सकते हैं 30% तक रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

Diwali Stock Picks: दीवाली के मौके पर बोनांजा पोर्टफोलियो के मितेश ठक्कर ने दो कंपनियों को नए संवत के लिए बेहतरीन निवेश विकल्प बताया है। उनका कहना है कि आने वाले महीनों में दोनों शेयरों में करीब 30% तक की बढ़त मुमकिन है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 4:31 PM
Diwali Stock Picks: ये दो स्टॉक्स दे सकते हैं 30% तक रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह
पिछले सात ट्रेडिंग सेशनों में से पांच में Torrent Power के शेयरों में तेजी आई है।

Diwali Stock Picks: बोनांजा पोर्टफोलियो के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर ने नए संवत (Samvat) के लिए दो स्टॉक्स चुने हैं। ठक्कर के मुताबिक, इनमें आने वाले महीनों में अच्छी तेजी की उम्मीद है। ये हैं DCB Bank और Torrent Power। उनका कहना है कि इन दोनों शेयरों में करीब 30% तक का अपसाइड मिल सकता है।

DCB Bank पर राय

मितेश ठक्कर के मुताबिक, 'DCB Bank के लॉन्ग-टर्म चार्ट अब काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं। निवेशक ₹143-₹142 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं, जो मौजूदा स्तर से लगभग 17% नीचे है। यह शेयर हाल के मंथली हाई से ऊपर निकल चुका है। इससे ₹200 तक जाने की संभावना बनती है। इसमें करीब 12-13 पॉइंट्स का रिस्क है, जबकि 50 पॉइंट तक का फायदा मिल सकता है। यानी यह एक बढ़िया रिस्क-रिवॉर्ड सेटअप है।'

सोमवार को DCB Bank के शेयरों में 15% की तेज बढ़त दर्ज की गई, जब कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए। मंगलवार को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में भी इस स्टॉक में करीब 9% की अतिरिक्त तेजी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें