Diwali Stock Picks: बोनांजा पोर्टफोलियो के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर ने नए संवत (Samvat) के लिए दो स्टॉक्स चुने हैं। ठक्कर के मुताबिक, इनमें आने वाले महीनों में अच्छी तेजी की उम्मीद है। ये हैं DCB Bank और Torrent Power। उनका कहना है कि इन दोनों शेयरों में करीब 30% तक का अपसाइड मिल सकता है।