Get App

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रीमियम एडिशन लॉन्च, कीमत 1.51 लाख रुपये, जानिए खासियत

नए चेतक प्रीमियम 2023 एडिशन में नए कलर ऑप्शन, प्रीमियर मटेरियल समेत नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसके चलते यह कस्टमर्स को अधिक आकर्षित कर सकता है। बजाज ऑटो ने अप्रैल 2023 तक इसकी डिलीवरी का वादा करते हुए नए स्कूटर के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Mar 02, 2023 पर 4:48 PM
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रीमियम एडिशन लॉन्च, कीमत 1.51 लाख रुपये, जानिए खासियत
भारत की टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Bajaj Auto ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक प्रीमियम 2023 एडिशन को लॉन्च किया है।

Bajaj Chetak Premium 2023 Edition : भारत की टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Bajaj Auto ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक प्रीमियम 2023 एडिशन को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है। नए चेतक प्रीमियम 2023 एडिशन में नए कलर ऑप्शन, प्रीमियर मटेरियल समेत नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसके चलते यह कस्टमर्स को अधिक आकर्षित कर सकता है। बजाज ऑटो ने अप्रैल 2023 तक इसकी डिलीवरी का वादा करते हुए नए स्कूटर के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।

क्या है खास

चेतक ईवी को प्रीमियम मटेरियल के इस्तेमाल के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें एक बड़ा ऑल-कलर एलसीडी कंसोल शामिल है, जो स्कूटर से जुड़ी जानकारी को बेहतर स्पष्टता के साथ डिस्प्ले करता है। कंपनी ने इस स्कूटर में एक प्रीमियम टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग भी पेश की है।

अन्य अपडेट्स में ब्लैक्ड-आउट हेडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स शामिल हैं। नए स्कूटर की कीमत मौजूदा चेतक की तुलना में अधिक है। मौजूदा चेतक की कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें