Maruti's Most Safest Car: मारुति की सबसे सुरक्षित कार, कीमत भी इतनी कम कि खूबियों के हिसाब से लगे एकदम सस्ती

Maruti's Most Safest Car: मारुति ने पहली बार ऐसी कार पेश की है जिसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। खास बात ये है कि यह खास खूबी ऐसे दाम में है कि कार खरीदारों के बजट में आ जाए। इसमें एक फीचर ऐसा दिया हुआ है, जो इस सेगमेंट में पहली बार हो रहा है। चेक करें इस कार की खास बाते

अपडेटेड Nov 20, 2024 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement
Maruti's Most Safest Car: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने इस साल 2024 में एक ऐसा मॉडल पेश किया है जिसमें बेहतरीन लुक के साथ जबरदस्त परफॉरमेंस और माइलेज है ही, कीमत भी कम रखी गई है।

Maruti's Most Safest Car: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने इस साल 2024 में एक ऐसा मॉडल पेश किया है जिसमें बेहतरीन लुक के साथ जबरदस्त परफॉरमेंस और माइलेज है ही, कीमत भी कम रखी गई है। मारुति की 2024 Maruti Dzire ऐसी कार है जिसे 7-8 लाख रुपये में घर ला सकते हैं। खास बात ये है कि यह मारुति की पहली कार है जिसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। ऐसे में अगर आप कम दाम में सेफ्टी के साथ जबरदस्त परफॉरमेंस वाली कोई कार लाना चाहते हैं तो एक बार इस पर भी गौर सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें कि अभी जो कीमतें हैं, वह 31 दिसंबर 2024 तक ही मान्य है। यहां वैरिएंट्स की प्राइस रेंज के साथ-साथ ओवरऑल फीचर के बारे में बताया जा रहा है।

2024 Maruti Dzire वैरिएंट्स की क्या है प्राइस रेंज

मारुति के डिजायर के 2024 मॉडल को चार वैरिएंट-LXi, VXi, ZXi, और ZXi Plus में पेश किया गया है। इसके LXi वैरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू है और टॉप वैरिएंट की कीमत 10.14 लाख रुपये से शुरू है। ध्यान दें कि यह कीमत एक्स-शोरूम हैं यानी कि ऑन रोड प्राइस में राज्य के हिसाब से बदलाव होगा। ध्यान दें कि यह कार टैक्सी की तरह नहीं बिकेगी यानी कि सिर्फ प्राइवेट खरीदार ही इसे खरीद सकेंगे।


क्या है खूबियां

चौथी पीढ़ी की मारुति की डिजायर कार में 1197सीसी का इंजन है जो 69-80 bhp की पावर और 101.8 Nm-111.7 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक के साथ-साथ पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो एक लीटर तेल में यह 24.79 (मैनुअल ट्रांसिमशन)-25.71 (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) किमी तक दौड़ सकती है। वहीं सीएनजी वैरिएंट 1 किलो गैस में 33.73 किमी तक जा सकती है।

इसके टॉप फीचर्स की बात करें तो पार्किंग सेंसर्स, एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्ले, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट्स, कप होल्डर्स, एडवांस्ड, इंटरनेट फीचर्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और वायरलेस चार्जर हैं। स्टैंडआउट फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और 9 इंच का टचस्क्रीन दिया हुआ है।

सेफ्टी की बात करें तो ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में इसे एडल्ट पैसेंजर के लिए 5-स्टार रेटिंग बच्चों के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसके सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और एक रियर पार्किंग सेंसर गिया हुआ है। इसमें 360 डिग्री कैमरा है जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी मॉडल में है।

भविष अग्रवाल को Ola Electric की क्वालिटी पर पूरा भरोसा

Mercedes-Benz की कारें होने वाली हैं महंगी, नए साल से ₹9 लाख तक बढ़ जाएंगे दाम

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।