लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW India ने आज अपनी नई कार M2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की कीमतों की घोषणा की है। सेकंड जनरेशन की BMW M2 को भारत में 98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस टू डोर हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार की बुकिंग अब शुरू हो गई है और डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की संभावना है। BMW M2 की वेरिएंट-वाइज कीमतें नीचे दी गई हैं।