हुंडई (Hyundai) और किआ (Kia) ने अमेरिका में 91 हजार से अधिक कारों को रिकॉल यानी वापस मंगाया है। इन गाड़ियों में आग लगने के खतरे के चलते रिकॉल किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें करीब 52 हजार कारें हुंडई और किआ की 40 हजार कारें हैं। इन दोनों कार कंपनियों ने कार मालिकों से अपनी कारों को बाहर पार्क करने की भी सलाह दी है, जब तक कि इनकी रिपेयरिंग पूरी नहीं हो जाती है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिन मॉडलों को वापस बुलाए जाने के आसार हैं, उनमें हुंडई 2023-2024 पैलिसेड, 2023 टक्सन, सोनाटा, एलांट्रा और कोना के साथ-साथ 2023-2024 की सेल्टोस और 2023 किआ सोल, स्पोर्टेज वाहन शामिल हैं।
क्या दिक्कत है इन कारों में
दोनों कार कंपनियों के मुताबिक आईडल स्टॉप एंड गो ऑयल पम्प एसेंबली के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर्स में दिक्कत है। इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स में खराबी के चलते ओवरहीटिंग की समस्या आ सकती है। इसके चलते आग लगने का खतरा तो है ही, इसके अलावा हीट के चलते शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है जिससे इसके कंट्रोलर्स को झटका लग सकता है। किआ के सामने अब तक इस प्रकार की 6 घटनाएं और हुंडई के सामने 4 घटनाएं आ चुकी हैं। हालांकि कोई भी घायल नहीं हुआ है और कोई दुर्घटना भी नहीं हुई है।
हुंडई ने दिसंबर में बताया था कि उसे 2023 हुंडई पैलिसेड (2023 Hyundai Palisade) में इलेक्ट्रिक ऑयल पंप के वायर हार्नेस/कनेक्टर में हीट के चलते नुकसान की रिपोर्ट मिली। इसके बाद कंपनी ने जांच शुरू की। वहीं किआ ने जून में बताया था कि उसे 2023 सोल (2023 Soul) के पिघलने की रिपोर्ट मिली है। मार्च में दोनों कार कंपनियों ने नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन को यह जानकारी दी थी कि उन्होंने मार्च में ही प्रोडक्शन से एक संदेहास्पद पार्ट को हटा दिया था।
सुरक्षा एहतियात के तौर पर हुंडई ने डीलरों को सलाह दी कि वे रिकॉल होने तक ग्राहकों को किराये पर कार उपलब्ध कराने को कहा है। इसके अलावा कंपनियों ने कार मालिकों को जलने या पिघलने की गंध का पता चलते ही गाड़ी चलाने से बचने और निकटतम हुंडई डीलर के पास ले जाने का आग्रह किया है। जानकारी के मुताबिक कार मालिकों को सितंबर के आखिरी तक सूचना भेजी जाएगी और फिर डीलर्स इनकी जांच कर जरूरत के मुताबिक ऑयल पंप कंट्रोलर बदला जाएगा।