Cipla की प्रमोटर होल्डिंग खरीदेगी Blackstone? कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश ने जताया दुख

देश की सबसे पुरानी फार्मा कंपनी सिप्ला की हिस्सेदारी खरीदने के ब्लैकस्टोन के फैसले को लेकर कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश ने निराशा जताई है। दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) अगले हफ्ते फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) की हिस्सेदारी खरीदने के लिए नॉन-बाइंडिंग बिड दाखिल करने वाली है। जानिए जयराम रमेश इसे लेकर दुखी क्यों है और कंपनी की वित्तीय सेहत कैसी है

अपडेटेड Aug 05, 2023 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
Congress के जनरल सेक्रेंटरी जयराम रमेश ने Cipla को देश के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक इतिहास का एक अभिन्न अंग बताया और कहा कि Blackstone इसे खरीद रही है, इस खबर ने दुखी कर दिया है।

दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) अगले हफ्ते फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) की हिस्सेदारी खरीदने के लिए नॉन-बाइंडिंग बिड दाखिल करने वाली है। एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रेवेन्यू के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी जेनेरिक कंपनी सिप्ला के प्रमोटर की 33 फीसदी हिस्सेदारी के लिए यह बोली लगाएगी। इस हिस्सेदारी की बिक्री के बाद सिप्ला से हामिद परिवार (Hamied Family) के बाहर निकलने की प्रक्रिया औपचारिक रुप से शुरू हो जाएगी। हामिद परिवार ने इसे 1935 में शुरू किया था। देश की सबसे पुरानी फार्मा कंपनी सिप्ला की हिस्सेदारी खरीदने के ब्लैकस्टोन के फैसले को लेकर कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश ने निराशा जताई है।

Congress के जयराम रमेश क्यों हैं निराश

जयराम रमेश ने इसे लेकर एक्स पर लिखा, "यह जानकर दुख हुआ कि दुनिया का सबसे बड़ा निजी इक्विटी फंड ब्लैकस्टोन भारत की सबसे पुरानी दवा कंपनी सिप्ला में पूरी 33.47% प्रमोटर हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत कर रहा है। सिप्ला को 1935 में ख्वाजा अब्दुल हामिद ने शुरू किया था, जिन पर महात्मा गांधी, नेहरू, सरदार पटेल और मौलाना आजाद का गहरा प्रभाव था। उन्होंने सीएसआईआर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।"


सरकारी बॉन्ड से इस कारण विदेशी निवेशक हैं दूर, S&P Global ने बताया यह दिक्कत हटी तो कितना फायदा

जयराम रमेश ने आगे लिखा कि सिप्ला जल्द ही भारतीय राष्ट्रवाद का एक चमकदार उदाहरण बनकर उभरा और उनके बेटे यूसुफ हामिद ने सिप्ला को कम लागत वाली जेनेरिक दवाओं का ग्लोबल सप्लॉयर बना दिया और अमेरिकी, जर्मन और ब्रिटिश एकाधिकार और पेटेंटहोल्डर्स को सफलतापूर्वक चुनौती दी। उन्होंने दूसरी कई भारतीय कंपनियों के लिए भी भारत के बाहर विस्तार करने के लिए रास्ता तैयार किया। जयराम रमेश ने सिप्ला को देश के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक इतिहास का एक अभिन्न अंग बताया और कहा कि ब्लैकस्टोन इसे खरीद रही है, इस खबर ने दुखी कर दिया है।

ITC Hotels की 9 महीने में होगी लिस्टिंग! इस कारण खुश है ITC के निवेशक

Cipla की वित्तीय सेहत कैसी है

मनीकंट्रोल ने हाल में जानकारी दी थी कि सिप्ला के टॉप शेयरहोल्डर्स अपनी करीब 33.47 ऱीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लैकस्टोन और बेरिंग एशिया से बातचीत कर रही है। इसके लिए कंपनी ने एक इनवेस्टमेंट बैंक को भी काम पर रखा था। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है और एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि कंपनी को किसी भी ऐसी घटना की जानकारी नहीं है जिसका लिस्टिंग से जुड़े नियमों के तहत खुलासा करना जरूरी है।

Tech Alert: लैपटॉप-टैबलेट के आयात पर अभी नहीं लगेगी रोक, इतने दिन का मिल गया समय

अब कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो जून 2023 तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 45.1 फीसदी उछलकर 995.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 17.7 फीसदी चढ़कर 6,328.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अमेरिकी कारोबार को तो सालाना आधार पर 43 फीसदी अधिक 22.2 करोड़ डॉलर का रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल हुआ।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 05, 2023 12:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।