अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। नए साल यानी जनवरी महीने से कई कार मॉडलों की कीमतें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, कार बनाने वाली कंपनियों ने जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनियों का कहना है कि उन्होंने इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने के चलते कीमतों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कवायद हर साल दिसंबर में ऑटोमेकर्स द्वारा वर्ष के अंतिम महीने में सेल्स वॉल्यूम बढ़ाने के लिए की जाती है, क्योंकि कस्टमर्स नए साल में बनी गाड़ी खरीदने के लिए अपनी खरीदारी टाल देते हैं।