FADA sales data : नवंबर 2023 में ऑटोमोटिव सेक्टर की रिटेल बिक्री अब तक के उच्चतम स्तर पर रही है। इस अवधि में ऑटो रिटेल बिक्री 28.54 लाख यूनिट तक पहुंच गई। पैसेंजर वाहन और दोपहिया सेगमेंट में अब तक का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन देखने को मिला है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक इंडस्ट्री के BS-IV से BS-VI उत्सर्जन मानदंडों में शिफ्ट होने के दौरान, कुल रिटेल बिक्री मार्च 2020 में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई। बता दें कि मार्च 2020 में 25.69 लाख वाहन बेचे गए थे।