Hero MotoCorp: देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी महीने में गाड़ियों की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले महीने कंपनी की थोक बिक्री दो फीसदी बढ़कर करीब 4.43 लाख यूनिट हो गई। कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसने कुल 4,42,873 मोटरसाइकिल और स्कूटरों की बिक्री की। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने कुल 4,33,598 व्हीकल बेचे थे।