Get App

Hero MotoCorp की बिक्री जनवरी में 2% बढ़ी, ग्लोबल डिमांड मजबूत

Hero MotoCorp ने जनवरी महीने में कुल 4,00,293 मोटरसाइकिलों और 42,580 स्कूटरों की बिक्री की। हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में कुल 412,378 इकाइयों की बिक्री की जबकि पिछले साल के समान माह में उसने 4,20,934 वाहनों को बेचा था। इस तरह घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत घट गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2025 पर 6:04 PM
Hero MotoCorp की बिक्री जनवरी में 2% बढ़ी, ग्लोबल डिमांड मजबूत
देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp ने जनवरी महीने में गाड़ियों की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं।

Hero MotoCorp: देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी महीने में गाड़ियों की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले महीने कंपनी की थोक बिक्री दो फीसदी बढ़कर करीब 4.43 लाख यूनिट हो गई। कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसने कुल 4,42,873 मोटरसाइकिल और स्कूटरों की बिक्री की। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने कुल 4,33,598 व्हीकल बेचे थे।

बयान के मुताबिक, कंपनी ने जनवरी महीने में कुल 4,00,293 मोटरसाइकिलों और 42,580 स्कूटरों की बिक्री की। हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में कुल 412,378 इकाइयों की बिक्री की जबकि पिछले साल के समान माह में उसने 4,20,934 वाहनों को बेचा था। इस तरह घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत घट गई।

बांग्लादेश और कोलंबिया जैसे प्रमुख बाजारों में मजबूत मांग ने ग्रोथ में योगदान दिया, जबकि नए व्हीकल के लॉन्च का उद्देश्य कई क्षेत्रों में हीरो मोटोकॉर्प की मौजूदगी को मजबूत करना है। इस अवधि में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में 30,495 यूनिट्स की बिक्री की जो जनवरी, 2024 के 12,664 व्हीकल के मुकाबले 141 फीसदी अधिक है।

VIDA की बिक्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें