टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी H'ness CB350 और CB350RS बाइक को ग्राहकों से वापस मंगवाया है। कंपनी ने कहा कि इस मॉडल की कुछ बाइक्स के खराब पार्ट्स को बदलने के लिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि कंपनी ने वापस बुलाई जा रही टू-व्हीलर की संख्या का खुलासा नहीं किया है। ग्राहकों को इसके लिए पैसे नहीं देने होंगे। HMSI ने कहा है कि वापस मंगाई गई बाइक्स में इन खराब कलपुर्जों को बदलने का काम कंपनी द्वारा बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगा।