होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में होंडा टू-व्हीलर के लिए नया प्रो होंडा इंजन ऑयल लॉन्च किया है। इस इंजन ऑयल को होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड जापान ने डेवलप किया है। होंडा टू-व्हीलर्स के प्रदर्शन को बेहतर बनाए रखने के लिए प्रो होंडा ऑयल का परीक्षण होंडा इंजीनियरों द्वारा किया गया है। खास बात यह है कि सभी होंडा नेटवर्क देशों में सबसे पहले HMSI ने प्रो होंडा ब्रांड को अपने कस्टमर्स के लिए पेश किया है।