Get App

Honda ने लॉन्च किया नया प्रो-होंडा इंजन ऑयल, दोपहिया वाहनों के प्रदर्शन में होगा सुधार, जानिए क्या है खास

कंपनी का दावा है कि प्रो होंडा इंजन ऑयल रेंज में कई शानदार खूबियां है। इस ऑयल की खास बात यह है कि यह इंजन को जंग लगने से बचाती है। इससे इंजन की लाइफ बढ़ जाती है। इसके अलावा, इस ऑयल के इस्तेमाल से फ्यूल एफिशिएंसी में भी सुधार होता है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड May 16, 2023 पर 2:54 PM
Honda ने लॉन्च किया नया प्रो-होंडा इंजन ऑयल, दोपहिया वाहनों के प्रदर्शन में होगा सुधार, जानिए क्या है खास
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में होंडा टू-व्हीलर के लिए नया प्रो होंडा इंजन ऑयल लॉन्च किया है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में होंडा टू-व्हीलर के लिए नया प्रो होंडा इंजन ऑयल लॉन्च किया है। इस इंजन ऑयल को होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड जापान ने डेवलप किया है। होंडा टू-व्हीलर्स के प्रदर्शन को बेहतर बनाए रखने के लिए प्रो होंडा ऑयल का परीक्षण होंडा इंजीनियरों द्वारा किया गया है। खास बात यह है कि सभी होंडा नेटवर्क देशों में सबसे पहले HMSI ने प्रो होंडा ब्रांड को अपने कस्टमर्स के लिए पेश किया है।

इस इंजन ऑयल में क्या है खास

कंपनी का दावा है कि प्रो होंडा इंजन ऑयल रेंज में कई शानदार खूबियां है। इस ऑयल की खास बात यह है कि यह इंजन को जंग लगने से बचाती है। इससे इंजन की लाइफ बढ़ जाती है। इसके अलावा, इस ऑयल के इस्तेमाल से फ्यूल एफिशिएंसी में भी सुधार होता है। यह ऑयल इंजन में घर्षण को कम करती है। कंपनी के मुताबिक यह इको-फ्रेंडली है क्योंकि इससे इंजन में उत्सर्जन कम होता है।

कंपनी का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें