Hyundai Creta Electric: हुंडई मोटर इंडिया अपनी नई कार क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। इस कार की बुकिंग भी 25000 रुपये में शुरू हो गई है, जिसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है, जिसके चलते इसे लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, लॉन्च से पहले हुंडई के COO तरुण गर्ग ने EV स्पेस के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी साझा की है। सीएनबीसी टीवी18 के साथ इंटरव्यू में गर्ग ने इस कार की कीमत को लेकर भी कुछ हिंट दिए हैं।