लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), ऑडी (Audi) और BMW को इस साल फेस्टिव सीजन में मजबूत बिक्री की उम्मीद है। भारत में लग्जरी कारों की मांग में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के MD और CEO संतोष अय्यर ने कहा कि इस साल लग्जरी कार सेगमेंट अपने सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है, जिसमें त्योहारी सीजन की बिक्री ओवरऑल परफॉर्मेंस में अहम भूमिका निभाएगी।