Get App

Mercedes, Audi और BMW को त्योहारी सीजन में मजबूत बिक्री की उम्मीद, लगातार बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड

BMW ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और लग्जरी सेगमेंट में कंज्यूमर्स का भरोसा बढ़ रहा है। पावाह ने कहा कि त्योहारी सीजन की तैयारी में कंपनी ने अपने मौजूदा मॉडल रेंज के कई स्पेशल एडिशन पेश किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2024 पर 9:45 PM
Mercedes, Audi और BMW को त्योहारी सीजन में मजबूत बिक्री की उम्मीद, लगातार बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड
मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), ऑडी (Audi) और BMW को इस साल फेस्टिव सीजन में मजबूत बिक्री की उम्मीद है।

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), ऑडी (Audi) और BMW को इस साल फेस्टिव सीजन में मजबूत बिक्री की उम्मीद है। भारत में लग्जरी कारों की मांग में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के MD और CEO संतोष अय्यर ने कहा कि इस साल लग्जरी कार सेगमेंट अपने सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है, जिसमें त्योहारी सीजन की बिक्री ओवरऑल परफॉर्मेंस में अहम भूमिका निभाएगी।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के CEO का बयान

अय्यर ने कहा कि फेस्टिव सीजन में आम तौर पर बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ होती है, जिससे ऑटोमेकर को पिछली तिमाही की सिंगल डिजिट की ग्रोथ को एवरेज करने में मदद मिलती है। अय्यर ने कहा, "इस तरह से, एवरेज हम त्योहारी सीजन के दौरान डबल डिजिट ग्रोथ प्राप्त सकेंगे।" ओवरऑल इंडस्ट्री के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में यह सेगमेंट रिकॉर्ड वॉल्यूम की ओर बढ़ रहा है, लेकिन सभी प्लेयर ग्रोथ नहीं देख रहे हैं। लग्जरी सेगमेंट अभी भी देश में ओवरऑल पैसेंजर व्हीकल मार्केट का एक बहुत छोटा हिस्सा बना हुआ है।

अय्यर ने कहा, "कुछ कंपनियों की ग्रोथ में कमी दिख रही है, कुछ फ्लैट हैं और उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन चूंकि हम बाजार में प्राइमरी प्लेयर हैं, इसलिए हमें अभी भी लगता है कि इस साल लग्जरी कार बाजार 50000-51000 कारों को पार कर जाना चाहिए।" भारत में लग्जरी कार मार्केट अभी भी बहुत छोटा है, जो देश के कुल पैसेंजर व्हीकल मार्केट का 2 फीसदी से भी कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें