अगर आप महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ी XUV700 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने आज 9 जुलाई को अपने XUV 700 के टॉप वेरिएंट की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने XUV700 AX7 का दाम ₹21.54 लाख से घटाकर ₹19.49 लाख (एक्स-शोरूम) कर दिया है। इसका मतलब है कि इस गाड़ी को खरीदने पर आपकी 2.05 लाख रुपये की बचत होगी। हालांकि, यह ऑफर 4 महीने के लिमिटेड पीरियड के लिए ही है।