Get App

Mahindra Thar ROXX को एक घंटे में मिली रिकॉर्ड 1.76 लाख बुकिंग, दशहरा से शुरू होगी डिलीवरी

M&M ने कहा कि वह ग्राहकों को अगले तीन हफ्ते में Mahindra Thar ROXX की चरणबद्ध तरीके से संभावित डिलीवरी शेड्यूल के बारे में जानकारी देगी। SUV कंपनी ने बताया कि Thar ROXX की बुकिंग सभी डीलरशिप और महिंद्रा की वेबसाइट पर खुली है। सितंबर के दौरान M&M ने SUV की बिक्री में 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2024 पर 4:22 PM
Mahindra Thar ROXX को एक घंटे में मिली रिकॉर्ड 1.76 लाख बुकिंग, दशहरा से शुरू होगी डिलीवरी
SUV बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई Thar ROXX को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

SUV बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई Thar ROXX को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाड़ी ने विंडो खुलने के 60 मिनट के भीतर ही 1.76 लाख बुकिंग दर्ज की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह महिंद्रा ग्रुप के किसी भी मॉडल के लिए पहले दिन मिलने वाली सबसे ज्यादा बुकिंग है। नई Mahindra Thar ROXX की डिलीवरी दशहरा यानी 12 अक्टूबर से शुरू होगी। Thar SUV के 5-डोर वर्जन ROXX की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है।

Thar ROXX की डिलीवरी को लेकर M&M ने क्या कहा?

M&M ने कहा कि वह ग्राहकों को अगले तीन हफ्ते में चरणबद्ध तरीके से संभावित डिलीवरी शेड्यूल के बारे में जानकारी देगी। SUV कंपनी ने बताया कि Thar ROXX की बुकिंग सभी डीलरशिप और महिंद्रा की वेबसाइट पर खुली है। सितंबर के दौरान M&M ने SUV की बिक्री में 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो बढ़कर 51000 यूनिट से अधिक हो गई। सितंबर में कंपनी का निर्यात भी 25 फीसदी बढ़कर 3027 यूनिट पर पहुंच गया।

Mahindra Thar ROXX का इंजन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें