Maruti Suzuki Dzire: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने आज 11 नवंबर को नई डिजायर लॉन्च की है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है। कंपनी का मकसद इस लॉन्च के जरिए डोमेस्टिक सेडान मार्केट को फिर से जीवित करना है। कंपनी ने कहा कि बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और आने वाले हफ्तों में डिजायर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। थर्ड जनरेशन की डिजायर शुरुआती फेज में पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध होगी।