Get App

2026 के अंत तक छोटी कारों की मांग फिर पकड़ेगी रफ्तार, Maruti Suzuki ने जताई उम्मीद

MSI के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) पार्थो बनर्जी ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में एसयूवी सेगमेंट की हिस्सेदारी बढ़कर 53.6 फीसदी पर पहुंच गई है जिससे छोटी कारों के सेगमेंट की हिस्सेदारी और भी कम हो गई है। जानिए उन्होंने और क्या कहा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 01, 2024 पर 10:56 PM
2026 के अंत तक छोटी कारों की मांग फिर पकड़ेगी रफ्तार, Maruti Suzuki ने जताई उम्मीद
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) को उम्मीद है कि छोटी कारों की मांग 2026 के अंत या 2027 तक फिर से तेजी पकड़ेगी।

Small Car Segment: स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUV) को लेकर बढ़ती दीवानगी के बीच देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) को उम्मीद है कि छोटी कारों की मांग 2026 के अंत या 2027 तक फिर से तेजी पकड़ेगी। कुछ साल पहले तक देश के पैसेंजर व्हीकल मार्केट में छोटी कारों की मांग सबसे अधिक होती थी लेकिन अब इसकी जगह एसयूवी ने ले ली है। हालत यह है कि छोटी कारों की हिस्सेदारी घटकर 30 फीसदी से भी कम रह गई है।

Maruti Suzuki के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का बयान

MSI के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) पार्थो बनर्जी ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में एसयूवी सेगमेंट की हिस्सेदारी बढ़कर 53.6 फीसदी पर पहुंच गई है जिससे छोटी कारों के सेगमेंट की हिस्सेदारी और भी कम हो गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में कई कारणों से हैचबैक कारों की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं जिससे उन्हें खरीद पाने की क्षमता भी प्रभावित हुई है। सुरक्षा एवं उत्सर्जन मानकों का पालन करने से इन कारों के दाम बढ़ गए हैं लेकिन छोटी कारें खरीद पाने की लोगों की क्षमता उस अनुपात में नहीं बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें