Small Car Segment: स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUV) को लेकर बढ़ती दीवानगी के बीच देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) को उम्मीद है कि छोटी कारों की मांग 2026 के अंत या 2027 तक फिर से तेजी पकड़ेगी। कुछ साल पहले तक देश के पैसेंजर व्हीकल मार्केट में छोटी कारों की मांग सबसे अधिक होती थी लेकिन अब इसकी जगह एसयूवी ने ले ली है। हालत यह है कि छोटी कारों की हिस्सेदारी घटकर 30 फीसदी से भी कम रह गई है।