Maruti Suzuki : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को भरोसा है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 में उसका निर्यात 3 लाख यूनिट को पार कर जाएगा। पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड निर्यात के दम पर मारुति सुजुकी ने यह दावा किया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक निर्यात के लिए 2030 तक आठ लाख यूनिट का लक्ष्य है। बीते शुक्रवार को मारुति सुजुकी के शेयर 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 12,424.65 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 3,90,634 लाख करोड़ रुपये है। मारुति सुजुकी 100 से अधिक देशों में फैले अपने कई निर्यात बाजारों में और अधिक मॉडल पेश करने की योजना बना रही है, साथ ही अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भी बढ़ा रही है।