कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में भारत में अपनी नई Fronx सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की है। इसकी कीमत 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके लिए बुकिंग पहले से ही खुली हुई है और इसकी डिलीवरी अब पूरे देश में शुरू हो गई है। कंपनी ने Fronx के ग्राहकों को एक नया कलर ऑप्शन दिया है। मौजूदा मोनोटोन और डुअल-टोन शेड्स के साथ Fronx अब एक नई ब्लूइश ब्लैक पेंट स्कीम (Bluish Black paint scheme) में उपलब्ध है। अब इसे कुल दस कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।