Get App

Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी की कारें भी होने वाली हैं महंगी, 4% तक बढ़ेंगी कीमतें

Maruti Suzuki Car Price Hike: इससे पहले हुंडई, ऑडी, BMW, मर्सिडीज बेंज भी जनवरी से अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं। मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी लगातार लागतों को ऑप्टिमाइज करने और अपने ग्राहकों पर असर को कम करने की कोशिश करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 1:05 PM
Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी की कारें भी होने वाली हैं महंगी, 4% तक बढ़ेंगी कीमतें
कीमतों में बढ़ोतरी Maruti Suzuki की अलग-अलग कार मॉडल्स के मामले में अलग-अलग रहेगी।

Maruti Suzuki India Price Hike: कई अन्य कार कंपनियों की तरह मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अगले साल से कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने के चलते वह जनवरी 2025 से अपनी कारों के दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बढ़ोतरी 4 प्रतिशत तक की रह सकती है और यह अलग-अलग कार मॉडल्स के मामले में अलग-अलग रहेगी।

मारुति सुजुकी ने यह भी कहा कि हालांकि कंपनी लगातार लागतों को ऑप्टिमाइज करने और अपने ग्राहकों पर असर को कम करने की कोशिश करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है।

ये कंपनियां भी बढ़ाने वाली हैं दाम

इससे पहले Hyundai, Audi, BMW, मर्सिडीज बेंज भी जनवरी से अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं। हुंडई ने इनपुट और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में तेजी के साथ-साथ प्रतिकूल एक्सचेंज रेट के चलते अपनी कारों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कीमतें 25 हजार रुपये तक बढ़ जाएंगी और बढ़ी हुई कीमतें अगले साल 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो जाएंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें