Get App

Maruti Suzuki ने Swift समेत इन गाड़ियों के बढ़ाए दाम, जानिए डिटेल

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कहा था कि उसने मार्च में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों को मिलाकर कुल 187,196 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। मार्च 2023 की तुलना में 14 फीसदी की वृद्धि के साथ घरेलू बिक्री 156,330 यूनिट्स तक पहुंच गई

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Apr 10, 2024 पर 4:41 PM
Maruti Suzuki ने Swift समेत इन गाड़ियों के बढ़ाए दाम, जानिए डिटेल
मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है।

Maruti Suzuki price hikes : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने Swift और Grand Vitara Sigma के चुनिंदा वेरिएंट के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने आज 10 अप्रैल को यह जानकारी दी। नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं। कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट की कीमतें 25,000 रुपये और ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरिएंट की कीमतें 19,000 रुपये तक बढ़ाई गई हैं।

Maruti Suzuki : दाम बढ़ाने की पीछे की ये है वजह

मारुति सुजुकी ने जनवरी में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि ओवरऑल इन्फ्लेशन और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों के कारण कॉस्ट प्रेशर के चलते दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कंपनी ने कहा था, "हम पिछले कुछ समय से बढ़ी हुई इनपुट कॉस्ट को Absorb करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा बाजार स्थितियों ने हमें कुछ बढ़ोतरी का बोझ अपने ग्राहकों पर डालने के लिए मजबूर कर दिया है। कुछ मॉडलों में कीमत में काफी बढ़ोतरी होगी।”

Maruti Suzuki ने बेची कुल 187,196 गाड़ियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें