Maruti Swift CNG: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कार स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन 12 सितंबर को लॉन्च करेगी। डीलर सूत्रों ने बताया कि इस कार की कीमत की घोषणा 12 सितंबर को की जाएगी। स्विफ्ट सीएनजी लेटेस्ट-जनरेशन हैचबैक पर बेस्ड होगी, जो इस साल मई में पेट्रोल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हुई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि स्विफ्ट सीएनजी को कई ट्रिम में पेश किया जाएगा, हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि मारुति टॉप-स्पेक वेरिएंट पर सीएनजी विकल्प पेश करेगी या नहीं।