लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग को आसान बनाने के लिए कॉमन प्लेटफॉर्म बनाने पर जोर दिया है। कंपनी ने कहा कि इससे EV मालिकों को कई सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा ऑपरेटेड सभी उपलब्ध चार्जिंग स्टेशनों के बारे में रियल-टाइम इन्फॉर्मेशन मिल सकेगी। कंपनी का कहना है कि सरकार को एक प्लेटफॉर्म तैयार करना होगा और फिर सभी एग्रीगेटर्स को वहां लाना होगा।