देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने उम्मीद से बेहतर तिमाही आय दर्ज की क्योंकि गाड़ियों की बढ़ी हुई कीमतों और लागत में कटौती से मार्जिन में बढ़ोतरी हुई। जापान की सुजुकी मोटर कार्पोरेशन की यूनिट ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय 10.1 अरब रुपये (13.5 करोड़ डॉलर) थी, जबकि एक साल पहले यह 19.4 अरब रुपये थी। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों का मुनाफे का औसत अनुमान 9.1 अरब रुपये था। जबकि रेवन्यू 231.1 अरब रुपये के पूर्वानुमान से बढ़कर 232.5 अरब रुपये रही।
