Get App

ज्यादा महंगी कारों ने मारुति सुजुकी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा बढ़ाने में की मदद

Maruti की गाड़ियों की मांग बहुत ज्यादा रही और 240,000 गाड़ियों की दिसंबर तक डिलीवरी बाकी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2022 पर 11:52 AM
ज्यादा महंगी कारों ने मारुति सुजुकी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा बढ़ाने में की मदद
Maruti ने अपनी लोकप्रिय स्विफ्ट गाड़ी और अन्य मॉडल के भाव बढ़ा दिये थे

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने उम्मीद से बेहतर तिमाही आय दर्ज की क्योंकि गाड़ियों की बढ़ी हुई कीमतों और लागत में कटौती से मार्जिन में बढ़ोतरी हुई। जापान की सुजुकी मोटर कार्पोरेशन की यूनिट ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय 10.1 अरब रुपये (13.5 करोड़ डॉलर) थी, जबकि एक साल पहले यह 19.4 अरब रुपये थी। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों का मुनाफे का औसत अनुमान 9.1 अरब रुपये था। जबकि रेवन्यू 231.1 अरब रुपये के पूर्वानुमान से बढ़कर 232.5 अरब रुपये रही।

मुंबई में मारुति का शेयर 6.8% उछलकर 8,602.60 रुपये पर पहुंच गया जो कि सितंबर 2018 के बाद का सबसे उच्चतम स्तर है। यह एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स पर दिन का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक रहा। ऑटोमेकर ने पिछले साल अपनी लोकप्रिय स्विफ्ट सहित कुछ मॉडलों की कीमतें बढ़ाईं ताकि बढ़ी हुई इनपुट लागत को कम करने में मदद मिल सके।

सेमीकंडक्टर की वैश्विक किल्लत के कारण उत्पादन धीमा होने के साथ, मारुति ने कहा कि "मांग में कोई कमी नहीं थी" और दिसंबर के अंत तक 240,000 ग्राहक गाड़ियों की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे।

रिलायंस सिक्योरिटीज के मितुल शाह (Mitul Shah, head of research at Reliance Securities) ने एक नोट में कहा कि कारों और एसयूवी की लोकल सेल्स में दो साल से मार्च 2024 तक डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है, जो मारुति के कारोबार को सपोर्ट करेगी। उन्होंने कहा कि प्रीमियम गाड़ियों की बिक्री भी बढ़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें