Ola Electric: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज 26 नवंबर को अपने नए Gig और S1 Z रेंज के स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं। स्कूटरों की इस नई रेंज में ओला गिग, ओला गिग+, ओला एस1 जेड और ओला एस1 जेड+ शामिल हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। किफायती और एक्सेसेबिलिटी के लिए डिजाइन किए गए ये मॉडल एक इनोवेटिव पोर्टेबल बैटरी पैक, ओला पावरपॉड के साथ आते हैं, जो होम इन्वर्टर के रूप में भी काम करता है। S1 Z और Gig रेंज के लिए रिजर्वेशन अब शुरू हो गए हैं, और अप्रैल 2025 में डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।