Get App

Old Car Market: 30,000-50,000 रुपये में खरीद सकते हैं सेकंड हैंड कार, जानिए कहां लगी है मेगा सेल

Old Car Market: अगर आप होली के पहले पुरानी कार बेहद कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2022 पर 4:34 PM
Old Car Market: 30,000-50,000 रुपये में खरीद सकते हैं सेकंड हैंड कार, जानिए कहां लगी है मेगा सेल
सस्ते में मिली रही हैं Maruti Alto की पुरानी कारें

Old Car Market: अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट नहीं होने के चलते आप इसे खरीद पा रहे हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप बेहद कम बजट में भी Maruti Suzuki Alto जैसी गाड़ियां खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भारी भरकम रकम नहीं चुकानी है। इनकी कीमत बाइक, स्कूटर से भी कम है। यानी कि दोपहिया वाहन के बजट में आप चार पहिया वाहन खरीद सकते हैं।

आप Maruti Suzuki True Value पर बेहद सस्ती पुरानी कारें खरीद सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि Maruti Suzuki True Value क्या है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह शानदार प्लेटफॉर्म है, जहां ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से गारंटी के साथ मारुति की पुरानी कारें खरीद सकते हैं।

मारुति की पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां फिल्टर करके अगर आपको ऑल्टो की कार चाहिए तो ऑल्टो सेलेक्ट करें। इसके बाद बिक्री के लिए लगाई गई कारें दिखने लगेंगी। यहां पर आपको 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक में गाड़ियां मिल जाएंगी। कौन सी कार कितना चल चुकी है, कब का मॉडल और ऐसी सभी जानकारी मिल जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें